पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-521 की मृत्यु
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-521 की मृत्यु परिक्षेत्र गहरीघाट की बीट कोनी में दिनांक 19.12.2017 को हो गई है। परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता को जानकारी प्राप्त होने पर उनके द्वारा हाथियों से बीट कोनी में सर्च कराई गई एवं बाघिन का शव लोहे की तार में फंसा हुआ पाया गया, जो प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण पाया गया। तत्काल पन्ना टाइगर रिजर्व में उपलब्ध डाग स्क्वाड को बुलाया जाकर खोजबीन की जा कर अपराधियों को पकड़ने की कार्यवाही जारी है। अंधेरा होने के कारण दिनांक 19.12.2017 को पोस्ट मार्टम नहीं हो सका। दिनांक 20.12.2017 को श्री राजेश दीक्षित, नामांकित प्रतिनिधि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के समक्ष मृत बाघिन का पोस्ट मार्टम डा0 संजीव कुमार गुप्ता, वन्यप्राणी चिकित्सक पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में किया गया। मृत बाघिन के अवयवों के सैम्पल फोरेसिंक जांच हेतु एक़ित्रत किये गये। पोस्ट मार्टम उपरान्त मृत बाधिन के शव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि एवं क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में जला कर नष्ट किया गया। अपराधियों को पकड़ने हेतु डाग स्क्वाड एवं विशेष टीम गठित की जाकर कार्यवाही की जा रही है।
जय हिन्द
दिनांक 20.12..2017
जन सहयोग से बाघ
संरक्षण
*I
love my Panna Tigers
बेटी
है तो कल है
Field Director
Panna Tiger Reserve
Panna - 488001
Madhya Pradesh
Ph - 07732-252135 (off), 252120 (Fax)
email: fdptr@rediffmail.com,
fdptr82@gmail.com
|
| Home| The
Park | Biodiversity | The
Management | Research | |